IANS News

टड्रो ने 2019 में चुनाव लड़ने की घोषणा की

ओटावा, 20 अगस्त (आईएएनएस)| कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने औपचारिक रूप से 2019 के विधायी चुनाव में फिर से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। ‘ग्लोब व मेल’ दैनिक की रपट के अनुसार, लिबरल नेता ने रविवार को पैपिनेउ में पार्टी के एक कार्यक्रम में अपने नामांकन की घोषणा की। पैपिनेउ मांट्रियल का एक जिला है, जिसका टड्रो प्रतिनिधित्व करते हैं।

भीड़ ने टड्रो (46) के समर्थन में नारे लगाए। टड्रो ने सकारात्मक राजनीति में अपने विश्वास को दोहराया व कंजर्वेटिव नेता एंड्रयू शीर पर कटाक्ष किया। टड्रो, शीर पर विभाजन कर शोषण का आरोप लगाते हैं।

टड्रो ने कई तरह की चुनौतियों से निपटने का भी भरोसा दिया। इन चुनौतियों में कनाडा के महासागरों की रक्षा, स्वदेशी लोगों के लिए जीवन स्तर बेहतर बनाना और अमीरों और गरीबों के बीच के अंतर को कम करना शामिल है।

टड्रो पैपिनेउ से 2008 में चुने गए और इसके बाद 2011 व 2015 में फिर चुने गए।

=>
=>
loading...