IANS News

मोदी ने इमरान से कहा, पाकिस्तान से रचनात्मक संबंध चाहता है भारत

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को पत्र लिखकर कहा है कि भारत इस्लामाबाद से अच्छे रिश्ते बनाने और सार्थक और रचनात्मक संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने उपमहाद्वीप को आतंकवाद और हिसा से मुक्त करने और यहां शांति स्थापित करने के लिए साझा विचार पर भी लिखा।

यहां सूत्रों ने कहा कि मोदी ने शनिवार को इमरान को पत्र लिखकर उन्हें पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं दीं।

सूत्रों के अनुसार, मोदी ने क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच अच्छे पड़ोसी रिश्ते स्थापित करने और सार्थक तथा रचनात्मक संबंध जारी रखने के लिए भारत की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने विश्वास जताया कि पाकिस्तान में सरकार के सुचारू रूप से चलने से लोकतंत्र के प्रति वहां की जनता का विश्वास और मजबूत होगा।

मोदी ने उनके साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत को याद किया जिसमें दोनों लोगों ने उप महाद्वीप को आतंकवाद और हिंसा से मुक्त करने तथा वहां सुरक्षा और समृद्धि लाने के लिए विचार साझा किए थे।

=>
=>
loading...