RegionalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

योगी आदित्यनाथ जा सकते हैं जेल, जानें क्या है मामला?

योगी आदित्यनाथ

लखनऊ:  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़े विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे है। उनके द्वारा 2007 में दिए गए भड़काऊ भाषण को लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ इस मामले में नोटिस जारी किया है।

“सुप्रीम कोर्ट ने योगी से पूछा उनके ऊपर मुकदमा क्‍यों न चलाया जाए”

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने योगी आदित्‍यनाथ से पूछा है कि वो बताएं कि उनके ऊपर मुकदमा क्‍यों न चलाया जाए। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ्ते में जवाब मांगा है। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से सीएम योगी आदित्‍यनाथ समेत सात लोगों को पहले ही राहत मिल चुकी है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ दिया है जिसमें योगी पर मुकदमा रद्द कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस में सरकार को चार हफ्ते का समय दिया है।

बता दें कि 2007 में गोरखपुर से तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ को शांतिभंग और हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप था कि उन्होंने समर्थकों के साथ मिलकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में एक युवक की मौत के बाद जुलूस निकाला था।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava