NationalTop Newsमुख्य समाचार

जानिए कितने करोड़ रु की प्रॉपर्टी के मालिक थे अटल जी..

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री व राजनीति के भीष्म पितामाह अटल बिहारी वायपेयी पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उनकी दत्तक पुत्री नमिता ने हरिद्वार के हर की पौड़ी के पास गंगा में उनकी अस्थियां विसर्जित कीं। वाजपेयी की अस्थियां हरिद्वार में गंगा सहित देश की सौ अलग-अलग पवित्र नदियों में विसर्जित की जाएंगी, जिसकी शुरुआत रविवार को हर की पौड़ी से हुई।

आज हम आपको अटल बिहारी वाजपेयी की प्रॉपर्टी के बारे में बताने जा रहे हैं। एक वेबसाइट के मुताबकि, निधन के वक्त उनके पास कुल 14.05 करोड़ की चल-अचल संपत्ति थी लेकिन इस बात की कोई प्रमाणिक जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि 2004 को दायर एक हलफनामे के मुताबिक उस वक्त उनके पास करीब 58 लाख की संपत्ति मौजूद थी।

अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 2004 में लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इसी दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को संपत्ति से जुड़ा हलफनामा दिया था, जिसके मुताबिक उनके पास करीब 58 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति मौजूद थी। इस हलफनामे के मुताबिक स्टेट बैंक के उनके दो अकाउंट्स में 20 हजार और 382886.42 रुपये थे। इसी बैंक के एक और अकाउंट में 25,75,562.50 रुपये थे।

वाजपेयी के पास 1,20,782 रुपये के 2,400 यूनिट बांड्स भी थे। UTI MPI-1991और 1993 की नेशनल सेविंग स्कीम के तहत जारी किए गए थे। उनके पास 22 लाख की कीमत का एक फ्लैट दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में था और ग्वालिय में मौजूद उनके पैतृक घर की कीमत 6 लाख रुपये के करीब आंकी गई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH