InternationalNationalTop News

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में इन चीज़ों पर था बैन..

नई दिल्ली। इमरान खान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। वह पाकिस्तान के 22 वें प्रधानमंत्री हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन, एवान-ए-सद्र में आयोजित एक सादे समारोह में पीटीआई प्रमुख 65 वर्षीय खान को राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पद की शपथ दिलाई। समारेाह की शुरूआत राष्ट्रगान से हुई और बाद में कुरान की आयतें पढ़ी गयीं।

इस दौरान इमरान थोड़ा नर्वस नज़र आए। एक बार तो उन्होंने उर्दू का एक शब्द भी गलत बोल दिया। बाद में राष्ट्रपति ममनूनहुसैन द्वारा वह शब्द सही कराए जाने पर उन्होंने हंसते हुए वह शब्द सही किया। इसके अलावा भी वह शपथ लेते हुए उर्दू के कई शब्द बोलते हुए अटके।

इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नसीरुल मुल्क, नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, वायुसेना प्रमुख मार्शल मुजाहिद अनवर खान और नौसेना प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। इसके अलावा कांग्रेस नेता व पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू व पाकिस्तान क्रिकेट के कई खिलाड़ी भी इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों से एनआईसी या आधिकारिक मान्यता कार्ड लाने के लिए कहा गया था, जबकि हैंडबैग, पर्स, मोबाइल फोन या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर बैन था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH