GadgetsScience & Tech.

भारत में आंधी की तरह बिक रहा है यह फोन, Mi की बोलती हुई बंद

जयपुर। MI ने भारत में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स लांच किए हैं जिन्होंने बिक्री के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। कम कीमत में अगर किसी को धांसू फोन लेना है तो वह MI की ओर ही रुख करता है, लेकिन अब एक फोन ऐसा भी है जो आंधी की तरह बिक रहा है और उसने MI की भी बोलती बंद कर दी है। हम बात कर रहे हैं हॉनर 9 लाइट की। जिसने MI के किले में सेंध लगा दी है। इन दिनों यह मोबाइल भारतीय ग्राहको की पहली पसंद बनता जा रहा है।

ये हैं फोन के फीचर्स: 

स्मार्टफोन में 5.65 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इसकी कीमत मात्र 10,249 रुपये है। यह इस रेंज का शुरूआती मूल्य हैं। फोन हैंग न हो इसके लिए इसमें ऑक्टो-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 3 जीबी की रैम है। 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ ही आप इसमें 256 जीबी तक का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं।

वहीँ, बात कैमरे की की जाए तो 13+2 मेगापिक्सल के दो जुड़वा कैमरे तथा सेल्फी के लिए 13 और 2 मेगापिक्सेल के दोहरे कैमरे दिए गए हैं। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH