IANS News

विश्व हिंदी सम्मेलन में वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि

पोर्ट लुईस, 18 अगस्त (आईएएनएस)| यहां आयोजित 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, अटलजी के निधन पर विश्व हिंदी सम्मेलन मॉरिशस में श्रद्धांजलि सभा। देश-विदेश से आए हिंदी जगत से जुड़े कई लोगों ने हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

सम्मेलन का उद्घाटना मॉरीशस के प्रधानमंत्री पी. जगन्नाथ ने किया। इस मौके पर जगन्नाथ और भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ‘सम्मेलन स्मारिका’ का लोकार्पण किया।

कुमार ने कहा है कि इस मौके पर स्वराज ने ‘राजभाषा भारती’ पत्रिका विशेषांक का भी लोकार्पण किया। यह पत्रिका गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित की जाती है।

उल्लेखनीय है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त को एम्स में निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार थे।

=>
=>
loading...