Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

स्वतंत्रता दिवस पर योगी का उत्तर प्रदेश से वादा, 2022 तक हर नागरिक के सिर पर होगी छत

योगी आदित्यनाथ

लखनऊ।  पूरा देश 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा देश दुनिया के प्राचीनतम राष्ट्रों में है। हजारों वर्षों की परंपरा के हम सब वारिस हैं।

सब कुछ होने के बावजूद यह देश क्यों गुलाम हुआ, आज का अवसर हम सबको इसका चिंतन करने का अवसर देता है। गुलामी की बेड़ियों में जकड़ने के पीछे कुछ कारण अवश्य रहा होगा।

हम संकल्प लें कि जिन कारणों से हम गुलाम हुए, उसे स्वाधीन भारत में पनपने नहीं देंगे। बता दें, राज्यपाल रामनाईक व मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 72वें स्वतंत्रता दिवस पर विधान भवन मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया।

सबको आवास देने का वादा किया

सीएम ने कहा कि जिनके सिर पर छत नहीं थी, उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिया गया। 8 लाख 85 हजार ग्रामीणों को और 4 लाख 38 हजार शहरी लोगों को आवास देकर देश में उत्तर प्रदेश ने पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि 2022 तक हर नागरिक को छत मुहैया कराने का संकल्प लिया गया है।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava