IANS News

जोधपुर, मारवाड़ सबसे स्वच्छ स्टेशन : रेलमंत्री

नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)| तीसरे स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान के जोधपुर व मारवाड़ रेलवे स्टेशन सबसे स्वच्छ घोषित किए गए।

सोमवार को स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट को जारी करते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, जोधपुर ए1 स्टेशन श्रेणी के तहत सबसे स्वच्छ स्टेशन के रूप में सामने आया है। बीते साल विशाखापटनम पहले स्थान पर था। उन्होंने कहा कि राजस्थान की राजधानी जयपुर दूसरे नंबर पर है और आंध्र प्रदेश का तिरुपति तीसरे स्थान पर है।

मंत्री ने यह भी कहा कि ए श्रेणी के स्टेशनों में राजस्थान का मारवाड़ स्टेशन सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद राजस्थान का फुलेरा दूसरे नंबर और तेलंगाना का वारंगल तीसरे स्थान पर है।

गोयल ने कहा कि उत्तर पश्चिमी रेलवे (एनडब्ल्यूआर) सफाई जोन की सूची में सबसे शीर्ष पर है।

पीयूष ने कहा, एनडब्ल्यूआर बीते साल आठवें नंबर पर था। इस साल इसने सूची में शीर्ष स्थान पाया है, यह टीम के बीते एक साल में बेहतरीन तरीके का कार्य को दिखाता है।

दक्षिणी मध्य रेलवे (एससीआर) को दूसरे सबसे स्वच्छ जोन के रूप में घोषित किया गया है। एससीआर बीते साल चौथे स्थान पर था।

पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीआर) को स्वच्छता जोन में तीसरा स्थान मिला है।

=>
=>
loading...