Jobs & CareerScience & Tech.

बड़ा धमाका करने की तैयारी में JIO, आधे दाम पर मिलेगी ये सेवा

मुंबई। जब टेलीकॉम मार्केट में लूट मची हुई थी और 1 जीबी नेट के लिए लोगों को 200 रु तक खर्च पड़ते थे, रिलायंस ने जियो लांच करके तमाम टेलीकॉम कंपनियों की कमर तोड़कर रख दी। अब रिलांयस एक बार फिर दिवाली के पहले बड़ा धमाका करने जा रहा है।

रिलायंस जियो दिवाली से ब्रॉडबैंड सर्विस ‘जियो गिगाफाइबर’ को लॉन्च कर सकता है। हालांकि शुरू में यह सर्विस मेट्रो सिटीज में ही लांच के जाएगी क्योंकि वहां इसकी मांग ज्यादा है। इसके बाद धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जाएगा।

आपको बता दें कि फिलहाल होम ब्रॉडबैंड सेवाएं देने वाले ऑपरेटर्स 100 mbps की स्पीड से 100 जीबी डेटा देने के लिए 700 से 1,000 रुपये का शुल्क लेते हैं। साथ ही टीवी सर्विस लेने के लिए 200-300 रुपये की अतिरिक्त चार्ज लेते हैं। वहीं, जियो अपनी इस सेवा को इससे आधी कीमत यानी 500 रु में देने की तैयारी में है।जानकारों के मुताबिक जियो फाइबर में ग्राहक को प्रतिजीबी डेटा 4जी मोबाइल डेटा से लगभग 25-30% सस्ता पड़ेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH