City NewsOther NewsUttar Pradesh

गोविंदपुरी से कानपुर सेंट्रल जा रहा ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

प्रतीकात्मक तस्वीर

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। इंजन गोविंदपुरी से कानपुर सेंट्रल की ओर जा रहा था तभी यह जूही खलवा पुल पर पटरी से उतर गया। घटना के बाद हावड़ा दिल्ली रेलवे रुट की लगभग दर्जन भर ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया गया।रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक़, साढ़े ग्यारह बजे पहिये में मरम्मत के लिए ट्रेन का इंजन कानपुर जा रहा था। जूही में खलवा पुल के पास डायमंड क्रासिंग पर इंजन गुजरते ही पटरी से उतर गया। इससे डायमंड क्रासिंग पर कई ट्रैक बाधित हो गए।

इंजन के पटरी से उतरने की सूचना पर मेंटीनेंस गैंग मौके पर पहुंच गया। टीम ने जैक आदि लगाकर इंजन को ट्रैक पर लाने की कवायद शुरू की। करीब दो घटे के मशक्कत के बाद 1.50 पर इंजन ट्रैक पर लाया जा सका।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH