NationalRegionalUttar Pradeshमुख्य समाचार

मेरठ में दलित-ठाकुरों के बीच खूनी संघर्ष, दलित युवक की हुई मौत

मेरठ

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में उस समय हडकंप मच गया जब कांवड़ यात्रा देखने के लिए दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ। इस घटना में एक दलित युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मेरठ

घटना में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हुए। इसके बाद गाँव वालों का आक्रोश देखते ही बना उन्होंने उदयपुर चौराहे पर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। बता दें, घटना मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के उदयपुर गांव की है, जहां पर कांवड़ देखने को लेकर दलित और ठाकुर समुदाय के दो युवकों में झगड़ा हो गया। लेकिन देर रात दोनों पक्षों का फैसला भी करा दिया गया था।

लेकिन गुरुवार की सुबह जब दलित युवक के परिजन अपने बेटे को लेकर ठाकुरों के घर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से पथराव भी हुआ, जिसमें दो महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava