InternationalNationalSports

क्या पिछले सात साल से एशियाई टीमो के लॉर्ड्स में जीत का रिकॉर्ड बरकरार रख पाएंगे ‘विराट’?

विराट कोहली

नई दिल्ली। एशियाई टीमों (भारत-पाकिस्तान-श्रीलंका) की बात करें, तो इंग्लैंड के आंकड़े दुरुस्त नहीं हैं। पिछले सात साल में इंग्लिश टीम ने एशियाई टीम के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीता है। इस दौरान उसे तीन टेस्ट मैचों में हार मिली, जबकि दो टेस्ट ड्रॉ रहे।

आज से लॉडर्स में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम अच्छे प्रदर्शन के दम पर जीत की राह पर लौटना चाहेगी। दुनिया की नंबर एक टीम सीरीज के पहले टेस्ट में महज़ 31 रनों से हार गई थी।

IndiavsEngland Live : क्या क्रिकेट के मक्का (Lords) पर जीत पाएगी टीम इंडिया … भारतीय क्रिकेट टीम आज से लॉडर्स में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी … #IndiavsEngland #KyaHogaIsBaar #WorldCup #ENGvIND

Gepostet von Aaj Ki Khabar am Mittwoch, 8. August 2018

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों से कहा है कि अब आइना देखने का समय आ गया है। अब देखना यह है कि क्या भारत सीरीज में वापसी कर पाता है या नहीं।

 

 

=>
=>
loading...
Manish Srivastava