IANS News

अंजलि इला मेनन पर लिखी पुस्तक ‘थ्रू द पटीना’ का विमोचन

नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)| नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) के ‘आर्ट अड्डा’ कार्यक्रम के तहत मशहूर चित्रकार अंजलि इला मेनन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर लिखी पुस्तक ‘थ्रू द पटीना’ के हिंदी अनुवाद का विमोचन एनजीएमए के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को संस्कृति प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष ओ. पी. जैन के हाथों किया गया।

इस अवसर पर मशहूर चित्रकार अंजलि इला मेनन ने कहा, आज अपने पिक्टोरियल बायोग्राफी की रिलीज के समय जब मैं पीछे मुड़ कर देखती हूं तो अपनी जिंदगी के कई पड़ाव मेरी आंखों के सामने गुजरते हैं। मैं इस अवसर पर भावुकता से ओतप्रोत हूं।

एनजीएमए के महानिदेशक अद्वैत गणनायक ने कहा, अंजलि इला मेनन भारत की बेहतरीन समकालीन कलाकारों में से एक हैं। 2006 में कैलिफोर्निया के एशियन आर्ट म्यूजियम ऑफ सन फ्रांसिस्को ने उनकी एक महत्वपूर्ण रचना ‘यात्रा’ का अधिग्रहण किया। मैं कला प्रेमियों से निवेदन करता हूं कि वो एनजीएमए के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी रखें।

मशहूर कला समालोचक और लेखक इशाना मूर्ति ने अंजलि इला मेनन के चित्रकार के रूप में 55 साल के कैरियर पर चित्रात्मक आत्मकथा लिखी है। उन्हें रक्षा मामलों के मशहूर विशेषज्ञ सी. उदय भास्कर ने भी इस चित्रात्मक आत्मकथा को लिखने में अपना सहयोग दिया है। ‘थ्रू द पटीना’ में बताया गया कि आजकल जब आधुनिक कलाकार अपने चित्रों में विचारों को प्राथमिकता देते हैं, अंजलि इला मेनन की चित्रकारी लाक्षणिक, संवेदना से परिपूर्ण, रोमांटिक और व्यक्तिवादी हैं। वह एक प्रसिद्ध भित्ति चित्रकार भी हैं और कई समारोहों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

अंजलि इला मेनन को बधाई देते हुए एनजीएमए की निदेशक रितु शर्मा ने कहा, मैं उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देती हूं। वह निश्चित रूप से हमारे देश के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। मुझे उम्मीद है कि पुस्तक का हिंदी अनुवाद बड़ी संख्या में बिकेगा तथा उनके काम को अधिक से अधिक लोग जानेंगे और उनसे प्रोत्साहित होंगे।

गौरतलब है कि ‘आर्ट अड्डा’ एक सांस्कृतिक प्लेटफॉर्म है जहां कला प्रेमी, कलाकारों, कला विशेषज्ञों, छात्रों और अध्यापक आपस में विचार-विमर्श करते हैं। यहां ज्ञान का आदान-प्रदान होता है और कला के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाता है। नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में ‘आर्ट अड्डा’ का आयोजन हर महीने के आखिरी शुक्रवार को किया जाता है।

=>
=>
loading...