Other News

ATM से न निकालें इतना कैश वरना हो जाएगी बड़ी दिक्कत

साभार - इंटरनेट

आज के दौर में लगभग हर इंसान के पास बैंक अकाउंट है और जिनके पास भी बैंक अकाउंट है उसके पास ATM कार्ड जरूर होगा। आप इसका यूज़ भी करते होंगे। लेकिन क्या आप एक अनोखी बात जानते है की आप एक हद तक ही पैसे एटीएम से निकाल सकते है, यहां पर रकम की नहीं नोटों की संख्या की बात हो रही है।

साभार – इंटरनेट

हाल ही में एक व्यक्ति के साथ यह घटना हुई की वह अपने पास के एटीएम से पैसे निकालने गया था और एटीएम में मात्र 100 रुपए के नोट थे लेकिन यह बात वह नहीं जनता था और उसे जितनी रकम निकलना था वो बहुत बड़ी थी। वो थी 15000 रुपए और इतने पैसे निकालने के लिए उसने मशीन में एंटर कर दिया और फिर क्या हुआ आप सोच भी नहीं पाएंगे।

साभार – इंटरनेट

मशीन से पैसे गिनने की आवाज़ आने लगी और एटीएम में जिस जगह से पैसे निकलते है वह का गेट भी खुलने की कोशिश करने लगा पर खुल नहीं पाया।  क्योंकि नोटों की संख्या इतनी ज्यादा थी की मशीन ने उसे खुलने ही नहीं दिया।

साभार – इंटरनेट

इस तरह पैसे दरवाज़े पर आकर भी वापस एटीएम के अंदर चले गए। लेकिन आप बोलोगे इसमें परेशान होने की क्या बात है फिर से निकाल लेंगे, लेकिन तब तक उसके अकाउंट से 15000 रुपए कट चुके थे और वो फिर अभी तक वापस भी नहीं आये।

=>
=>
loading...