NationalRegionalTop News

इनकम टैक्स की सबसे बड़ी रेड, मिला 163 करोड़ कैश और 101 किलो सोना

साभार - इंटरनेट

आयकर विभाग (Income Tax) ने तमिलनाडु में अब तक की बड़ी रेड को अंजाम दिया है। इस रेड में अरबों की ब्लैक मनी का खुलासा हुआ है। इस छापेमारी में 163 करोड़ रुपये और करीब 101 किलो सोना की बरामदगी हुई है। यह छापा चेन्नई में रोड कॉन्ट्रेक्टर नागराजन सेय्यदुरई की कंपनी एसकेजी ग्रुप के दफ्तरों पर मारा गया।

साभार – इंटरनेट

इस कंपनी के पास तमिलनाडु में सड़क निर्माण का ठेका भी है। यह कंपनी मदुरई से तिरुमंगलम के बीच फोर लेन सड़क बना रही है। ‘ऑपरेशन पार्किंग मनी’ के नाम से शुरू हुए इस ऑपरेशन में आयकर विभाग ने तमिलनाडु में छापे में कंपनी के चेन्नई में 17, अरुप्पुकोट्टाई में 4 और कोटपाडी में 1 परिसर सहित 22 परिसरों में आयकर विभाग की टीम पहुंची।

साभार – इंटरनेट

सूत्रों के मुताबिक इतनी बड़ी रकम ट्रैवल बैग में भरकर पार्किंग में रखी कारों से बरामद की गई है। छापे में बरामद नकदी को गिनने के लिए कई सारी मशीने लगानी पड़ीं, इसके साथ ही सोने के बिस्कुट भी मिले हैं।

 

=>
=>
loading...