Monsoon Session Of Parliament 2018NationalTop News

मानसून सत्र LIVE: लोकसभा में मोदी सरकार की पहली अग्निपरीक्षा, मंजूर हुआ अविश्वास प्रस्ताव

साभार : इंटरनेट

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया। सरकार की ओर से तीन तलाक, भगौड़ा आर्थिक अपराधी और स्टेट बैंक निरसन जैसे कई अहम विधेयक शामिल हैं। मानसून सत्र 10 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 18 बैठकें होनी हैं।

बुधवार को ससंद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी पार्टी कांग्रेस और टीडीपी के कई सांसदों ने मोदी सरकार के खिलाफ स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। इस अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मंजूरी दे दी। लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है।

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने स्पीकर से अपील करते हुए कहा कि सदन में विपक्षी दलों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव का जो नोटिस दिया गया है उसे आप स्वीकार कीजिए, क्योंकि पीएम मोदी को पूरे देश में विश्वास हासिल है ऐसे में सरकार सदन के भीतर किसी भी अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार है।

=>
=>
loading...