International

आखिर क्या हुआ ऐसा जो उड़ते विमान में यात्रियों के कान से निकलने लगा खून

बर्लिन। आयरलैंड की विमानन कंपनी ‘रेयानएयर’के विमान में ऑक्सीजन की कमी हो जाने पर उसकी फ्रैंकफर्ट के हान एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। इसके चलते विमान में सवार 33 लोगों को जर्मनी के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

रायनएयर के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान संख्या एफआर7312 में अचानक ऑक्सिजन का स्तर कम हो गया, जिस वजह से विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

यह विमान डबलिन से क्रोएशिया जा रहा था। जर्मनी की संघीय पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘यात्रियों ने सिर दर्द और कान में दर्द की शिकायत की और उन्हें चक्कर भी आ रहे थे। कुछ यात्रियों के कान से खून निकलना शुरू हो गया था।’

जर्मनी की मीडिया के मुताबिक, कुछ यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जबकि कुछ अभी भी अस्पताल में हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH