EntertainmentUncategorized

बॉलीवुड के इस फ्लॉप एक्टर के पास हैं ऐसी महंगी कारें, जिन्हे खरीदने का सलमान सपना देखते हैं

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता। आज वो जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचना किसी नए नवेले एक्टर के लिए सपना ही है। खुद अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है, लेकिन वो अपने पिता जैसा नाम नहीं कमा पाए। अभिषेक को बेशक खास कामयाबी न मिली हो, लेकिन फिर भी अभिषेक को महंगी कारों का शौक है, जिसके चलते उन्होंने दुनिया की एक से बढ़कर एक शानदार कार को अपने गैराज में पनाह दी हुई है।

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी (BENTLEY CONTINENTAL GT)

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड में 6.0 लीटर ट्वीन टर्बोचार्ज्ड डब्ल्यू12 इंजन दिया गया है जो कि 6100 आरपीएम पर 567 बीएचपी की पावर और 1700 आरपीएम पर 700 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली इस कार में 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.58 करोड़ रुपये है।

रोल्स रॉयस फेंटम (Rolls Royce Phantom)

रोल्स रॉयस फेंटम में 6.8 लीटर का वी-12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 453 बीएचपी की पावर और 720 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीटर वाली ये कार 9.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।

ऑडी ए8 एल (Audi A8 L)\

ऑडी ए8 एल में 6.3 लीटर का 48वी डब्ल्यू टाइप इंजन दिया गया है जो कि 493.5 बीएचपी की पावर और 625 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 4 सीटर वाली ये कार 11.49 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 9.15 करोड़ रुपये है।

मिनी कूपर (Mini Cooper)

मिनी कूपर में 2.0 लीटर का 16वी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 189 बीएचपी की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 4 सीटर वाली ये कार 17.44 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 31.5 लाख करोड़ रुपये है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH