IANS News

चिदंबरम ने ईडी पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंरबम ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) पर आरोप लगाया कि वह कोई एफआईआर दर्ज नहीं होने के बावजूद एयरसेल-मैक्सिस मामले में जानबूझकर परेशान कर रही है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, एयरसेल-मैक्सिस मामले में, निर्धारित अपराध को दर्शाने वाली कोई एफआईआर दर्ज नहीं है और न ही किसी लोकसेवक का नाम दर्ज है। प्रवर्तन निदेशालय बेवजह परेशान कर रहा है और आरोपों का जवाब अदालत में दिया जाएगा।

यहां की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को इस मामले में सात अगस्त तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। विशेष न्यायाधीश ओ.पी. सैनी ने उन्हें जरूरत पड़ने पर जांच में शामिल होने का निर्देश दिया।

ईडी ने दावा किया था कि पूर्व वित्तमंत्री और उनके बेटे कार्ति गोलमोल जवाब दे रहे हैं और अगर उन्हें जमानत दे दी गई तो ईडी सच्चाई बाहर नहीं निकाल पाएगा।

=>
=>
loading...