Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

अब मदरसों में बच्चों को कुर्ता पायजामा नहीं पैंट शर्ट पहनना होगा अनिवार्य

उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने मदरसों को आधुनिकता से जोड़ने के लिए एक और नया कदम उठाया हैं मदरसों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने के बाद अब सरकार ने ड्रेस कोड भी तय करने जा रही है। अल्पसंख्यक मंत्रालय ने मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को कुर्ता पैजामा की जगह अब पैंट शर्ट पहनना अनिवार्य करने जा रही है।

अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मदरसों में आमतौर पर तो बच्चे कुर्ता पैजामा ही पहनते हैं और खासकर ऊंचे पजामे के कुर्ते पहन कर आते हैं, जिससे उनकी पहचान एक धर्म विशेष से होती है। जिससे बच्चो के बीच इन कपड़ो के बीच धर्म कि भावना पनपती हैं जिसको ख़त्म करने के लिए सरकार ने मदरसों में पैंट शर्ट पहनने या नए ड्रेस कोड को लेकर एक विचार चल रहा है और जल्द ही सरकार इस पर निर्णय लेगी।

यूपी के मदरसों को मुख्यधारा में लाने के लिए पहले ही योगी सरकार द्वारा सिलेबस में बदलाव किया जा चुका है। मदरसों में अब एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य की गई है। पाठ्यक्रम में गणित हिंदी और इंग्लिश को भी लागू किया जा चुका है।

=>
=>
loading...