Science & Tech.

8 जीबी रैम, 23 MP कैमरा, जल्द भारत में तहलका मचाने आ रहा ये धांसू स्मार्टफोन

नई दिल्ली। आजकल अगर कोई मार्केट सबसे मज़े में है तो वो है मोबाइल मार्केट। एक से एक फीचर और सबसे कम कीमत रखने की प्रतिस्पर्धा ने मोबाइल मार्केट को दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की दी है। अगर बात कैमरों की करें तो इस मार्केट में आपको मिलेगा एक ऐसा स्मार्टफोन जिसका कैमरा DSLR कैमरे को भी टक्कर दे जाएगा। हालांकि अभी यह भारत में लांच नहीं हुआ है।

ताईवान की बड़ी कंपनी Asus का ये फोन कैमरा मोबाइल्स के बीच चर्चा में बना हुआ है। इस फोन में इतना शानदार कैमरा है कि आप इससे DSLR जैसी फोटो खींच सकते हैं। कंपनी के इस स्मार्टफोन का नाम आसुस Zenfone ARES है।

हम आपको बताते हैं स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन के बारे में:

-स्मार्टफोन में आपको 5.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी जाती है।

-सेल्फी लेने के लिए कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

-दमदार फोटो खींचने के लिए कंपनी ने इसमें 23 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया है।

-स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम दी जाती है।

-स्मार्टफोन में आपको 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है।

-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 का प्रोसेसर दिया जाता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH