IANS News

सीआईएसएफ को दिल्ली के यूआईडीएआई केंद्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सशस्त्र कमांडो के समूह ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के कार्यालय की सुरक्षा जिम्मेदारी संभाल ली है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीआईएसएफ इस प्रतिष्ठान की रखवाली अस्थायी तौर पर कर रही थी, लेकिन सरकार ने यहां इसकी तैनाती को नियमित कर दिया है और पूरी यूनिट को इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी है।

यूआईडीएआई केंद्र यहां कनॉट पैलेस के जीवन भारतीय इमारत में स्थित है।

सीआईएसएफ के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने कहा, सीआईएसएफ के 60 जवानों को प्रतिष्ठान की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इस दल की अगुवाई सहायक-कमांडेंड रैंक के अधिकारी करेंगे।

उन्होंने कहा कि डाटा केंद्र की सुरक्षा ‘बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रतिष्ठान काफी संवेदनशील है। इस केंद्र में भारत के नागरिकों के गोपनीय बायेमेट्रिक और निजी सूचनाएं संग्रहित की गई हैं।’

उन्होंने कहा, राज्य, केंद्र सरकार की एजेंसियों और विभागों, बैंकों और अन्य के कल्याण परियोजनाओं के कई आवेदन इस केंद्र में संग्रहित हैं। यूआईडीएआई के संचालन के लिहाज से सूचना प्रौद्योगिकी संचालन बेहद जरूरी पहलू है।

सिह ने कहा, कई सुरक्षा खतरे को देखते हुए, दिल्ली में यूआईडीएआई केंद्र को जवानों ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है।

यूआईडीएआई विशिष्ट पहचान पत्र आधार को जारी करने वाली संस्था है।

=>
=>
loading...