IANS News

जर्मनी को एकजुट रहने की जरूरत : फिलिप लाम

मॉस्को, 23 जून (आईएएनएस)| जर्मनी के पूर्व कप्तान फिलिप लाम ने माना कि उनकी राष्ट्रीय टीम को रूस में जारी फीफा विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एकजुट रहने की जरूरत है। जर्मनी को टूर्नामेंट के 21वें संस्करण के पहले मुकाबले में मेक्सिको के खिलाफ 0-1 से अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी थी।

‘ईएसपीएन’ ने लाम के हवाले से बताया, कभी-कभी नकारात्मक परिणाम का टीम पर सकारात्मक असर भी पड़ता है। जर्मनी की टीम को एक सामान्य रास्ता निकालकर एकजुट होने की आवश्यकता है।

लाम 2014 में ब्राजील में हुए फीफा विश्व कप खिताब जीतने वाली टीम के कप्तान थे।

उन्होंने टीम के मुख्य कोच जोकिम लो पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह इस मुश्किल परिस्थिति का हल ढूढ़ने में सक्षम हैं।

जर्मनी ग्रुप स्तर के अपने अगले मुकाबले में शनिवार को स्वीडन से भिड़ेगी।

=>
=>
loading...