NationalRAAJ - KAAJRegionalमुख्य समाचार

उद्धव ठाकरे ने ‘एकला चलो’ का नारा देते हुए कहा- मुंबई को गुजरात का उपनगर नहीं बनने देंगे

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की मुंबई के महत्व को कम करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन और मुंबई बड़ौदा एक्सप्रेस-वे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम मुंबई को गुजरात का उपनगर नहीं बनने देंगे।

आपको बता दे कि शिवसेना के 52 वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने ‘एकला चलो’ का नारा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा।

आपको बता दे कि अभी कुछ दिनों पहले ऐसी खबरे आ रही थी की शायद शिवसेना भाजपा से हाथ मिला ले लेकिन अब इन बातोँ साफ हो गया। शिवसेना की खटास अभी भी वैसे ही कायम है।

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी दुनिया के अधिकांश देश घूम पर चुटकला लेते हुए कहा-सुना है कि उनके घर के ऊपर उड़न तस्तरी उड़ रही है। वहीं शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में कहा कि देश का माहौल बदल रहा है। साल 2019 में 2014 की तरह राजनीतिक दुर्घटना नहीं होगी।

=>
=>
loading...