InternationalRegional

BREAKING! चाय वाले की बेटी चली अमेरिका, 3.8 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है,  यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली सुदीक्षा भाटी। जिसने तमाम विपरीत परिस्थिति के बावजूद अपने दम पर अमेरिका के बॉबसन कॉलेज में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप मिली है। यानी 3.8 करोड़ की ये स्कॉलरशिप है।

सुदीक्षा ने 12वीं में सीबीएसई + से 98 फीसदी मार्क्स लाकर अपने जिले में टॉप किया। लेकिन सुदीक्षा का यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुदीक्षा के पिता चाय बेचकर परिवार का गुजारा करते हैं।

परिवार की आर्थिक स्थिति और सामाजिक रूढ़ियों को तोड़कर सुदीक्षा ने न सिर्फ अपनी पढ़ाई जारी रखी बल्कि अब अमेरिका में पढ़ने का अपना सपना भी पूरा करने जा रही है।

अपनी इस उपलब्धि पर सुदीक्षा का कहना है कि उनके माता-पिता ने काफी तकलीफें सहकर उसे पढ़ाया है। अब अमेरिका में जाकर पढ़ाई करने वो कामयाब इंसान बनना चाहती है।

उनका कहना है कि अमेरिका के कॉलेज में पढ़ाई करने से उसे अपनी योग्यता का सही यूज़ करने का मौका मिलेगा। वो अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती है।

=>
=>
loading...