Odd & WeirdRegionalTop News

एक मेला जहां पर खिलौनों की तरह बिकती हैं दुल्हनें

आपने अभी तक मेलों में बच्चों के ख़िलौने और झूले या कई तरह की जरूरत की चीज़े और सामान बिकते हुए देखा होगा। लेकिन आज हम आपको जिस मेले के बारे में बताने जा रहें हैं उसका नाम हैं दुल्हनों का मेला जी हां सही सुना आपने दुल्हनों का यह मेला कहीं और नहीं बल्कि बुल्गारिया में स्टारा जागोर में लगता हैं।

आपको बता दे यह मेला हर तीन सालों में बुल्गारिया के कलाइदझी समुदाय द्वारा लगाया जाता हैं जो पिछले कई सालों से चलता आ रहा हैं।

आपको बता दे की इस मेले में अक्सर लोग अपने पुरे परिवार के साथ दुल्हन को ख़रीदने के लिए आते हैं यहां बिकने वाली दुल्हनें ज्यादातर कम उम्र ही होती हैं यहां पर लड़का अपनी पसंद की लड़की को चुनता हैं और उससे बात चीत करता हैं दुल्हा दुल्हन के परिवार वालों द्वारा तय की गयी रकम अदा कर अपने घर ले जा सकता हैं इस मेले में उस लड़के के वहीं परिवार भी शामिल होते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं फिर कर्जे में डूबे होते हैं।

=>
=>
loading...