InternationalOdd & Weird

16 साल के लड़के के पास है दुनिया की सबसे महंगी कारों का कलेक्शन, मिलने आते हैं बड़े-बड़े सेलिब्रटीज

नई दिल्ली। दुबई के रहने वाले 16 वर्षीय राशिद सैफ बेल्हासा अपनी लग्जरियस लाइफ की वजह से सोशल साइट्स पर बेहद मशहूर है।

राशिद की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सलमान खान, शाहरुख खान, जैकी चैन, मेसी, रफ्तार, रोनाल्डो जैसे दिग्गज सेलिब्रिटीज उनसे मिल चुके हैं। अगर कोई सेलिब्रिटी दुबई आता है तो वह राशिद से जरूर मिलता है।

कारों के कलेक्शन की बात करें तो राशिद के पास 100 से ज्यादा लग्जरी कारों का कलेक्शन है। राशिद के पास Ferrari F12 Berlinetta है जिसे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी देखने पहुंचे थे।

इसके अलावा राशिद के पास वाइट और ब्लैक कलर के कस्टम रैप में लिपटी Cadillac Escalade भी है। इस गाड़ी को दुनिया की सबसे महंगी एसयूवी में गिना जाता है।

इसके अलावा राशिद के पास शानदार डिजाइन के लिए जानी जाने वाली Lamborghini Aventador भी है। राशिद के पास दुनियां की सबसें महंगी कारों में शुमार Rolls Royce Wraith भी है।

राशिद के पिता सैफ अहमद बेल्हासा भी दुबई के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। खुद राशिद एक फैशन लाइन का को-ऑनर है, जहां से कई स्टार अपने लिए फैशनेबल ड्रेस भी खरीदते हैं। राशिद इंस्टाग्राम पर आरएसबेल्हासा (rsbelhasa) तथा यूट्यूब पर मनी किक्स के नाम से अकाउंट चलाता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH