National

मिशन-2019: न्यूज चैनल का सर्वे आया सामने, इस पार्टी को मिल रही है बंपर सीटें

जब हम लोग पढाई करते है तो उस क्लास में पास होने के लिए हमें पेपर देना होता है, उसी तरह हमारे राजनेता को भी पेपर देना होता है, यह पेपर आम जनता लेती है। पिछले 5 साल के काम और संकल्प पत्र देखकर आम जनता यह तय करती है कि किस नेता को पेपर में पास करना है और किसको फेल? कर्नाटक चुनाव के बाद मिशन 2019 की तैयारियां अभी से शुरू हो गयी है।

साभार गूगल

आम चुनाव-2019 को लेकर पूरी सियासत गरमायी हुई है। माना जा रहा है कि 2018 के नवंबर माह के अंत तक होने वाला मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव की आधारशिला रखेगी। एक नामी चैनल ने एग्जिट पोल में यह दावा किया गया है कि इस बार भी मध्यप्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बन सकती है।

जिसके मुताबिक बीजेपी को 230 विधानसभा सीटों में से 153 सीट पर जीत मिल सकती है। एग्जिट पोल में बताया गया कि मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान को 61 प्रतिशत लोग अभी भी पसंद करते हैं। साथ ही कांग्रेस को 51 सीट से ही संतोष करना पड़ेगा।

एक निजी चैनल द्वारा 15000 लोगों पर किये सर्वे के मुताबिक इस बार कांग्रेस को 44 फीसदी और बीजेपी को 39 फीसदी वोट मिलेंगे जो कि बीजेपी के लिए बड़ा झटका है।

2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 45.17 फीसदी वोटों के साथ 165 सीट, कांग्रेस को 33.07 प्रतिशत वोटों के साथ 58 सीट मिले थे। अब देखना ये है कि क्या बीजेपी अपने मिशन-2019 को सफल बनाने में कामयाब हो पाती है या कांग्रेस उसके मुँह से जीत छीन लेगी।

=>
=>
loading...