Jobs & CareerNationalSpiritualTop News

RBSE 10th Result 2018: 10वीं रिजल्ट हुआ घोषित, लड़कियों को पछाड़ लड़कों ने मारी बाजी

RBSE 10th Result 2018: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर 10वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है। राज्य के शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने दोपहर 3:15 पर रिजल्ट घोषित किए। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट Rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

इस साल 79.86 प्रतिशत बच्चे हुए पास. 80.06 प्रतिशत लड़के हुए पास, 79.75 प्रतिशत लड़कियां हुईं पास। सरकारी स्कूलों में परिणाम में 1.5 फीसदी सुधार। इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 10 लाख 82 हजार 972 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे।

RBSE राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा और माध्यामिक वोकेश्नल का रिजल्ट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किए। प्रवेशिका परीक्षा में 7 हजार 42 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 31 हजार 592 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है।  पिछले साल 10वीं में 78.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

 

10वीं रिजल्ट के साथ RBSE राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा (Rajasthan Praveshika Pariksha) और माध्यामिक वोकेश्नल (Madhyamik Vocational) का रिजल्ट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित करेगा।

ऐसे करें RBSE 10th Result 2018 का रिजल्ट चेक-
जिन स्‍टूडेंट ने इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्‍ट इस तरह चेक कर सकते है:
स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट  Rajresults.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: RBSE Madhyamik Result 2018 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : अपना रोल नंबर डालें।
स्‍टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्‍ट देखें।

राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Rajresults.nic.in के अलावा स्टूडेंट्स examresults.net, indiaresults.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

=>
=>
loading...