GadgetsNational

बाजार में तहलका मचाने आ रहा है मोटोरोला का ये फोन, कीमत जानकर हो जाएंगे खुश

लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटोरोला ने अपने ‘जी’ सीरीज के दो नए स्मार्टफोन ‘मोटो जी6 ‘ और ‘मोटो जी6 प्ले’ भारत में लॉन्च किए हैं। भारतीय मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर ये स्मार्टफोन उतारे गए। इन दोनों स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इनकी टर्बो चार्जिंग है। इसके तहत कंपनी का दावा है कि इन फोन की बैटरी 15 से 20 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाती है।मोटो जी 6 – मोटोरोला ने सोमवार को इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा भी कर दिया है। कंपनी के अनुसार भारत में ‘मोटो जी6’ के 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरियंट की कीमत 13,999 रुपए और 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरियंट की कीमत 15,999 रुपए होगी। ‘मोटो जी6’ अमेजॉन इंडिया पर मंगलवार से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

मोटो जी6 प्ले – ‘मोटो जी6 प्ले’ केवल 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरियंट में ही लॉन्च किया जा रहा है जिसकी कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। ‘मोटो जी6 प्ले’ की बिक्री सोमवार रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन को देशभर के मोटो स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।मोटो जी6 की खूबियां – ‘मोटो जी6’ में 5.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ओएस पर काम करने वाले इस फोन में 1.8 गेगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 32/64 जीबी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।


कैमरे की बात करें तो डुएल सिम को सपोर्ट करने वाले मोटो जी6 में डुएल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। यहां फ्रंट यानी सेल्फी कैमरा ज्यादा बेहतर क्वालिटी के साथ 16 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। टर्बो चार्जिंग वाले ‘मोटो जी6’ की बैटरी 3000 एमएच की है।

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स को देखते हुए माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला शाओमी के ‘रेड्मी नोट 5 प्रो’ से होगा। ‘रेड्मी नोट 5 प्रो’ के 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरियंट की कीमत 14,999 रुपए जबकि, 6जीबी रैम/64 जीबी वेरियंट की कीमत 16,999 रुपए है।

मोटो जी6 प्ले की खूबियां – ‘मोटो जी6 प्ले’ में भी 5.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.0, डुएल सिम सपोर्ट और 1.4 गेगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी 32जीबी की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढा़या जा सकता है। जी6 की तरह ही इसके भी फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा है।इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें मोटो जी6 से अलग केवल एक रियर कैमरा ही दिया गया है, जो 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। हालांकि, दोनों कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। मोटो जी6 प्ले की कीमत भले ही मोटो जी6 से कम हो लेकिन इसकी बैटरी जी6 से कहीं बेहतर है। टर्बो चार्जिंग के साथ कंपनी ने इसे 4000 एमएच की बैटरी के साथ उतारा है।

विशेष ऑफर – मोटोरोला ने लॉन्च ऑफर के तौर पर अपने इन दोनों स्मार्टफोन पर कुछ विशेष ऑफर्स भी दिए हैं। ‘मोटो जी6’ को एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1250 रुपये की तुरंत छूट मिलेगी। इसके अलावा नौ महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी ग्राहकों को मिलेगा। ‘मोटो जी6 प्ले’ खरीदने वाले ग्राहकों को लॉन्च ऑफर के तौर पर आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1000 रुपये की सीधी छूट मिलेगी। कंपनी के मुताबिक ये ऑफर केवल छह जून तक ही उपलब्ध हैं।

=>
=>
loading...