LifestyleRegional

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को सिखाएं ये एक्टिविटी, भविष्य में होगा फायदा

गर्मी आते है, बच्चों के स्कूल में छुट्टी हो जाती है। बच्चों की छुट्टी होते ही उनकी ज़िद शुरू हो जाती है, बाहर घूमने की। बच्चों के तो मजे वाले दिन शुरू हो जाते है, लेकिन मां-बाप की छुट्टियां बच्चों के होम-वर्क की चिंता में निकल जाती हैं, और उसके अलावा भी जो वक़्त बच जाता है वो अपने बच्चों की फ़िक्र में निकल जाता है, जो घर में इधर उधर घूमते फिरते हैं या दीवार फांदते फिरते हैं।माता पिता कुछ ऐसे तरीके ढूंढ़ते हैं ताकि अपने बच्चों को व्यस्त रखकर खुद के लिए भी वक़्त निकाल सकें। अगर हम आपको ऐसे तरीके बताएं, जिससे आप अपने बच्चों को व्यस्त रख सकते हैं उनकी छुट्टियों में भी। और ये तरीके आपके बच्चे के भविष्य में जा कर फायदेमंद भी रहेंगे। तो आइए जानिए इसके बारे में। कंप्यूटर क्लासेज – आजकल के जमाने में कंप्यूटर, लैपटॉप, मौबाइल जैसे उपकरणों से अनजान नहीं है लेकिन उसके बारे में थोड़ा और जान लेने से आपके बच्चे को भविष्य में मदद करेगी। अपने बच्चे को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के बारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें।स्विमिंग – अगर बच्चे इस उम्र में स्विमिंग सीख लें तो उनका शारीरिक विकास भी बहुत अच्छा होगा। इसलिए बच्चों को गर्मियों में तैराकी सीखने का ऑप्शन दें।चित्रकारी और कारीगरी – चित्रकारी और कारीगरी आपके बच्चे के दिमाग में रचनात्मक पैदा करने का सबसे अच्छा तरीका है। उसे पुराने सामान से कलाकारी पेपर से कला आदि सीखाएं।थियेटर क्लासेज – अगर आपको लगता है कि आपका बच्चा एक्टिंग करने में माहिर है तो आप उन्हें  थियेटर क्लासेज भेज सकते हैं। इन क्लासेज के जरिए उनकी इंग्लिश भी हाई होगी।गार्डनिंग – बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने गार्डनिंग बहुत बढ़िया ऑप्शन है। अगर बच्चे शुरू से ही पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार होगे तो आगे जाकर सभी के लिए फायदा होगा।म्यूजिक क्लासेज – आजकल के बच्चों को म्यूजिक तो वैसे भी बहुत पसंद है। आप उन्हें म्यूजिक क्लासेज भेज सकते हैं। इन क्लासेज बच्चे अलग अलग तरह के संगीत उपकरण जैसे गिटार, सितार, पियानो, आदि सीख सकते हैं और साथ ही में गाना भी सीख सकते हैं।नई भाषा सीखाएं – अपने बच्चे को नई भाषा सीखाएं  उससे ना उसका ज्ञान बढ़ेगा बल्कि उसमें आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। खेल – कोई भी खेल सीखना आपके बच्चे के लिए एक अच्छा गुण हो सकता है। बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस, आदि जैसे खेल आपके बच्चे की सिर्फ शारीरिक विकास में ही नहीं बल्कि मानसिक विकास में भी मदद करते हैं। खेल आपके बच्चे में अच्छी खेल भावना पैदा करते हैं और उसके व्यक्तित्व को भी मज़बूत बनाते हैं।

 

 

=>
=>
loading...