HealthLifestyleNational

इन बीमारियों का राम बाण इलाज है गोलगप्पे का पानी, जानकर तुरंत खाने पहुंच जायेंगे आप

गोलगप्पे खाना किसे पसंद नहीं होता है, हफ्ते में एक बार आप गोलगप्पे तो खा ही लेते होंगे। वैसे इस वक्त न्यूज़ पढ़ते हुए आपके मुंह में पानी तो आ ही गया होगा। अगर आपको गोलगप्पे खाना बेहद पसंद है, तो आपको बता दें कि गोलगप्पे के पानी से कई बीमारियां खत्म होती है।हालांकि देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में इसे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। जैसे महाराष्ट्र में पानी पुरी, हरियाणा में पानी के पताशे, उत्तर प्रदेश में पानी के बताशे या पताशी या फिर फुल्की, वेस्ट बंगाल में पुचके, उड़िसा में गुपचुप और गुजरात में पकोड़ी आदि नामों से जाना जाता है। आइए जानते हैं कि गोलगप्पे खाने से कैसे हेल्दी बने रह सकते हैं?एसिडिटी – अगर आप एसिडिटी से परेशान है तो गोलगप्पे का पानी पुदीना, कच्चा आम, काला नमक, कालीमिर्च, पिसा हुआ जीरा डालकर पीने से एसिडिटी की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है।मोटापा – अगर आप मोटापा कम करना चाहते है गोलगप्पे के पानी मे मीठे न डाल कर इसमे पुदीना, नींबू और कच्चे आम डालकर इसका गोलगप्पा बनाकर सप्ताह में दो बार खाए। तो आप का मोटापा कम होने लग जाएगा।मूड फ्रेश – अगर आप अपना मुड़ फ्रेश करना चाहते है। तो गोलगप्पे इसमे आपकी काफी मदद करते है। गोलगप्पे खाने से आपका  मूड फ्रेश हो जाता है।छाल – अगर आप मुह के छालो से परेशान है तो गोलगप्पे का पानी इसके लिए एक बहरीन इलाज है। गोलगप्पे का पानी छालो को काट देते है। जिससे छाले जल्दी ठीक हो जाते है।जी मचलना – अगर सफर के दौरान आपका जी काफी मचलता है। तो गोलगप्पे खाने से आपको इस से राहत मिलती है।

=>
=>
loading...