NationalScience & Tech.

बाबा रामदेव ने लॉन्च किया Kimbho App, WhatsApp को मिलेगी सीधे टक्कर

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने सिम के बाद अब बुधवार को मेसेजिंग ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम है- किम्भो (Kimbho)। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस ऐप की टैगलाइन है- अब भारत बोलेगा

व्हॉट्सऐप जैसा दिखता है Kimbho –ये ऐप देखने में बिलकुल व्हाट्सएप जैसा है। यहां तक की इसका ‘लोगो’ भी व्हॉट्सऐप के ‘लोगो’ जैसा ही दिखता है। इसमें भी यूजर को व्हॉट्सऐप की तरह कॉन्टेक्ट लिस्ट, एक्टिविटी जैसे ऑप्शन दिख रहे हैं। ऐप का पूरा ले आउट आपको व्हॉट्सऐप जैसा ही दिखेगा। इस ऐप को व्हॉट्सऐप की तरह हरे रंग के बैकग्राउंड के साथ डिजाइन किया गया है।

पतंजलि के प्रवक्ता एसके तीजारवाला ने ट्वीट करके सबको इस ऐप के लॉन्च के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अब भारत बोलेगा। सिमकार्ड लॉन्च करने का बाद अब बाबा रामदेव ने नया मैसेजिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया है, जिसका नाम किंम्भो (Kimbho) है। अब व्हॉट्सऐप को कड़ी टक्कर मिलेगी। हमारा अपना स्वेदेशी मैसेजिंग ऐप। इसे गूगल स्टोरे से डाउनलोड किया जा सकता है।

गूगल प्लेस्टोर में  किम्भो ऐप के बारे में जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, ‘किम्भो एक रियल मेसेजिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए आप फ्री में फोन और वीडियो कॉल करने के साथ प्राइवेट और ग्रुप चैट कर सकते हैं। टेक्स्ट, ऑडियो, फोटो, वीडियो, स्टीकर्स, लोकेशन, GIF, डूडल और दूसरी चीजें शेयर करने के लिए इसमें दर्जन भर से ज्यादा शानदार फीचर हैं।’

 

=>
=>
loading...