InternationalScience & Tech.

फेसबुक हुआ बैन, फर्जी खबरों से बचाने के लिए सरकार ने किया फैसला

आजकल फेसबुक की समस्या बढ़ती ही जा रही है। पहले डेटा लीक और उसके बाद लोगों व कंपनियों का फेसबुक पेज डिलिट करना। अब कंपनी के सामने एक और नई समस्या आ गई है।

पापुआ न्यू गिनी की सरकार फेसबुक को एक महीने के लिए प्रतिबंधित करने की योजना बना रही है। देश पूरे एक महीने के लिए फेसबुक पर बैन लगा रहा है। दरअसल, पापुआ न्यू गिनी सरकार यूजर्स के व्यवहार समझने और फर्जी खबरों से उन्हें बचाने के लिए फेसबुक को एक महीने के लिए प्रतिबंधित करने की योजना बना रही है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संचार मंत्री सैम बासिल ने कहा कि इस प्रतिबंध से पापुआ न्यू गिनी नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट और विभाग यह अध्ययन करने में सक्षम होगा कि यूजर्स द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट का कैसे यूज़ किया जा रहा है।

बासिल ने कहा, ‘इस अवधि के दौरान उन यूजर्स की पहचान की जाएगी और उनके बारे में जानकारी जुटाई जाएगी, जो फर्जी खाते के पीछे छिपे हैं, जो अश्लील चित्र अपलोड करते हैं और ऐसे यूजर्स जो झूठी व गुमराह करने वाली सूचना फेसबुक पर पोस्ट करते हैं, उन्हें पहचाना जा सकेगा और हटाया जा सकेगा।’

गौरतलब है कि पापुआ न्यू गिनी पहला देश नहीं है जिसने फेसबुक को बैन करने का फैसला किया है। चीन, ईरान और उत्तर कोरिया समेत कई देशों में फेसबुक पहले से ही बैन है।

हालांकि ये पहला मामला है जब किसी देश ने एक निश्चित अवधि के लिए फेसबुक पर बैन लगाया है। इस बारे में फेसबुक के प्रवक्ता ने अभी कोई टिप्पणी नहीं दी है। पापुआ न्यू गिनी सरकार ने ये फैसला साइबर क्राइम को रोकने के लिए लिया है।

=>
=>
loading...