Science & Tech.

whatsapp ग्रुप के एडमिन हैं तो पढ़ लें खबर, आपकी छुट्टी होने वाली है

नई दिल्ली। दुनिया का मशहूर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए डिमोट एज एडमिन फीचर लेकर आया है। इस फीचर की खासियत ये है कि अब किसी भी ग्रुप के एडमिन को बिना ग्रुप से निकाले उसे एडमिन पद से हटाया जा सकेगा।

इससे पहले व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को इस पद से हटाने के लिए उसे ग्रुप से रिमूव करना होता था। अब ऐसा एडमिन को ग्रूप से रिमूव किए बिना किया जा सकेगा। डिमोट एज एडमिन फीचर एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है। फीचर के आने के बाद अब सिर्फ एक टैप में एडमिन को हटाना मुमकिन होगा। हालांकि यहां एक शर्त भी रखी गई गई है कि एक एडमिन को दूसरा एडमिन ही हटा सकता है।

अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप्प को ओपन करें। अब उस ग्रुप में जाएं, जहां आप एडमिन हैं और किसी और एडमिन को हटाना चाहते हैं। अब उस एडमिन कॉन्टेक्ट पर टैप करें। फिर डिसमिस एज एडमिन ऑप्शन पर क्लिक करें। बस ऐसा करते ही वह एडमिन अपने पद से हट जाएगा और ग्रुप का मेंबर भी बना रहेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH