IANS News

किम जोंग ने परमाणु निरस्त्रीकरण, ट्रंप से मुलाकात की प्रतिबद्धता जताई

सियोल, 27 मई (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने रविवार को कहा कि उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। मून ने कहा, किम जोंग उन ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर एक बार फिर स्पष्ट रूप से प्रतिबद्धता व्यक्त की है और उत्तर कोरिया-अमेरिकी सम्मेलन की सफलता के जएिर युद्ध और टकराव के इतिहास को खत्म करने की इच्छा जताई है।

समाचार एजेंसी योनहाप ने मून के हवाले से बताया, हम दोनों के बीच सहमति बनी है कि 12 जून को उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बैठक सफलतापूर्व होनी चाहिए।

गौरतलब है कि शनिवार को कोरियाई देशों के सीमावर्ती गांव पनमुनजोम के उत्तर कोरियाई क्षेत्र में किम जोंग और मून जे इन के बीच मुलाकात हुई थी।

इससे पहले दोनों नेताओं के बीच ऐतिहासिक मुलाकात 27 अप्रैल को पनमुनजोम के दक्षिण कोरियाई क्षेत्र में ही हुई थी।

ट्रंप ने उत्तर कोरिया के उकसावे वाले बयानों का हवाला देते हुए गुरुवार को किम जोंग उन के साथ होने वाली वार्ता स्थगित कर दी थी।

ट्रंप ने हालांकि देर शनिवार कहा कि 12 जून को प्रस्तावित सम्मेलन के होने की संभावना अभी भी है।

=>
=>
loading...