IANS News

किम जोंग ने ट्रंप से मिलने की इच्छा जताई

सियोल, 27 मई (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने की इच्छा व्यक्त की। किम जोंग ने शनिवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ मुलाकात के दौरान यह इच्छा जताई।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, किम ने मून जे इन को अपने रुख से वाकिफ कराया।

इस दौरान किम जोंग और मून के बीच एक जून को भी उच्चस्तरीय अंतर कोरियाई बैठक आयोजित करने पर सहमति बनी।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, किम जोंग ने 12 जून को अमेरिका और प्योंगयांग के बीच वार्ता में मून जे इन के अथक प्रयासों के लिए उनका आभार जताया और इस ऐतिहासिक वार्ता को लेकर अपनी इच्छा व्यक्त की।

=>
=>
loading...