Science & Tech.

Whatsapp पर आया शानदार फीचर, अब कर सकेंगे ग्रुप में वॉइस और वीडियो कॉल

फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप एक ऐसा मैसेजिंग ऐप है, जिससे टेक्स्ट, विडियो और इमेज के जरिए मैसेज भेजे जाते हैं। अब वॉट्सऐप ग्रुप वॉइस और वीडियो कॉल फीचर लाकर लोगों को एक-दूसरे के और करीब लाने की तैयारी में है।वैसे तो वॉट्सऐप में पहले से ही पहले से ही वॉइस और वीडियो कॉलिंग का फीचर है, लेकिन अब वॉट्सऐप बहुत जल्द ग्रुप वॉइस कॉल और वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च करने जा रहा है।वॉट्सऐप के आईफोन यूजर्स को ग्रुप वॉइस कॉलिंग का फीचर मिल रहा है। जिसका साफ मतलब है कि जल्द ही कंपनी इस नई सुविधा को शुरू करने वाली है, जिसकी मदद से आप एक समय पर कई लोगों के साथ वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं। वहीं एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कंपनी ने हाल में ही सलेक्ट ऑल फीचर शुरू किया है, जिसकी मदद से आप एक सिंगल टैप में नए मैसेज को रीड या आर्काइव कर सकते हैं।रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप का ये फीचर आईओएस वॉट्सऐप वर्जन 2.18.60 पर उपलब्ध है। ये वहीं वर्जन है जिस पर रिक्वेस्ट अकाउंट इंफो का फीचर मिल रहा है। गौरतलब है कि वॉट्सऐप कई नए फीचर को टेस्ट कर रहा है। इन फीचर को कंपनी को कब तक शुरू करेगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन यूजर्स को ग्रुप ऑडियो कॉलिंग का फीचर इंडीविजुअल कॉलिंग फीचर के जैसा ही है। यहां आपको स्पीकर का बटन, वीडियो कॉल और म्यूट बटन मिलते हैं। हालांकि ये अभी नहीं साफ है कि एक समय पर आप कितने लोगों के साथ ऑडियो कॉल कर सकते हैं।

=>
=>
loading...