HealthNational

घर बैठे खरीदें दवाइयां, मिलेंगी 60% कम दाम पर

आजकल दवाओं के दाम सरकारी कंट्रोल के बावजूद लगातार बढ़ रहे हैं। छोटी-मोटी बीमारी में भी दवाएं कई बार इतनी महंगी पड़ती हैं कि‍ आम आदमी का तो पूरे महीने का बजट का बिगड़ जाता है। इस तरह की भी कई रिपोर्ट सामने आई हैं, जि‍नमें ये खुलासा हुआ है कि‍ कई दवाओं पर प्रॉफि‍ट मार्जि‍न 1700 फीसदी तक लि‍या जाता है।एनपीपीए के डिप्टी डायरेक्टर आनंद प्रकाश के हवाले से जारी रिपोर्ट के अनुसार निजी अस्पताल 5 रुपए की दवा खरीदते हैं और इस पर एमआरपी 106 रुपए कर देते हैं। वहीं, 13.64 रुपए की सिरिंज खरीदकर उसकी एमआरपी 189.95 कर दी जाती है। रिपोर्ट में ऐसी सैंकड़ों दवा या कंज्यूमेबल्स का जिक्र है, जिनपर 250 फीसदी से 1737 फीसदी तक मार्जिन लिया गया है। यानी मरीजों की जेब 17 गुना ज्यादा काटी गई।आज हम आपको कुछ ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जहां आपको आम केमिस्ट के मुकाबले सस्‍ते दाम पर दवाएं मि‍ल सकती हैं। इनमें एक स्‍टोर ऐसा भी जहां आपकी दवा का खर्च आधे से भी कम हो जाएगा। लोगों को वाजिब कीमत पर सस्‍ती दवा मुहैया करने के इरादे से केंद्र सरकार ने 3 हजार जन औषधि केंद्र खोले हैं। यहां आपको 130 रुपए की क्रीम 20 रुपए में और बाजार में 30 रुपए में बिकने वाली दर्ज की गोली 3 रुपए में मिल सकती है। उदाहरण के लि‍ए Aceclofenac + Paracetamol का 10 गोली का पत्‍ता मार्केट में करीब 30 रुपए का होता है, वहीं जनऔषधि सेंटर पर यह पत्‍ता मात्र 3 रुपए का मिल रहा है।इसके अलावा Pharmeasy.in पर सभी दवाओं पर फ्लैट 20% की छूट मि‍ल रही है। वहीं डॉयबटीज के मरीजों की दवा पर 50 प्रतिशत छूट, मेडि‍कल सप्‍लाई एंड इक्‍विमेंट्स पर 50 %, वैलनेस प्रोडक्‍ट पर 20 % और पर्सनल केयर पर 50 % की छूट दी जा रही है। इसके अलावा Zotezo.com पर सभी दवाओं पर फ्लैट 20% की छूट मि‍ल रही है। इसके अलावा ऑफर जोन में हेल्‍थ से जुड़े प्रोडक्‍ट्स पर 82% तक की छूट है।पॉपुलर वेबसाइट Netmeds.com भी सभी दवाओं पर फ्लैट 15% की छूट के अलावा 20% का सुपर कैश भी है। दवाओं पर फ्लैट 20% की छूट का अलग से ऑफर भी है। इसी तरह 1mg.com भी सभी दवाओं पर फ्लैट 20% की छूट है। इसके अलावा डायबि‍टीज, वेलनेस और हेल्‍थ प्रोडक्‍ट्स पर अलग से डि‍स्‍काउंट ऑफर्स हैं।

 

=>
=>
loading...