IANS News

विश्व कप के लिए रूस जाने की योजना बना रहे स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति

जेनेवा, 22 मई (आईएएनएस)| स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट ने कहा कि वह फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के लिए रूस जाने की योजना बना रहे हैं।

वह रूस में अपने देश की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पहले मैच में मौजूद रहेंगे।

समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा कि अभी इस टूर्नामेट में शामिल होना उनका एजेंडा है।

बेर्सेट ने कहा, मैं इस टूर्नामेंट में खेलने वाला नहीं हूं, लेकिन स्विट्जरलैंड के पहले मैच में टीम का समर्थन करूंगा।

रूसी अधिकारियों से मुलकाता के मामले पर किसी भी प्रकार का बयान देने से इनकार करते हुए बेर्सेट ने कहा, इस पल में हम किसी भी चीज की न तो पुष्टि कर सकते हैं और न ही किसी बात से इनकार कर सकते हैं। वर्तमान में रूस के दौरे की योजना बनाई जा रही है और उसके बाद कार्यक्रमों पर नजर डाली जाएगी।

रूस के 11 शहरों में 14 जून से फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का आयोजन हो रहा है। 12 स्टेडियमों में इसके मैचों का आयोजन किया जाएगा।

स्विट्जरलैंड की राष्ट्रीय टीम को ग्रुप-ई में ब्राजील, कोस्टा रिका और सर्बिया के साथ शामिल किया गया है। 17 जून को ब्राजील के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच से स्विट्जरलैंड अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

=>
=>
loading...