IANS News

भारतीय एआई स्टार्टअप ने दुबई पुलिस के साथ एमओयू पर किया दस्तखत

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)| देश के कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) स्टार्टअप स्टैक्यू ने मंगलवार को दुबई पुलिस के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किएं, जिसके तहत कंपनी अपने एआई-संचालित प्रीडिक्टिव पुलिसिंग प्रौद्योगिकी की मदद से दुबई पुलिस की मदद करेगी।

अपराध दर घटाने और उस पर निगरानी रखने के लिए दुबई पुलिस ने अपने वर्तमान कार्यक्रम और डेटाबेस को एआई से एकीकृत करने का फैसला किया है, ताकि आपातकालीन स्थितियों में पर्याप्त तकनीक के साथ त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके और जो निश्चित अवधि में समस्या के समाधान के लिए जानकारी जुटा सके।

स्टैक्यू के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल राय ने एक बयान में कहा, हम दुबई पुलिस द्वारा शहर में अपराध कम करने के प्रयास के तहत हमें चुने जाने पर कृतज्ञ हैं। हमने तीन साल पहले स्टैक्यू की शुरुआत की थी और हमारा लक्ष्य एआई की मदद से वास्तविक जीवन की समस्याओं को सुलझाना है।

दुबई पुलिस ने साल 2021 तक हिंसक अपराध में 25 फीसदी की कमी लाने का लक्ष्य रखा है।

=>
=>
loading...