IANS News

ऑस्ट्रेलिया के आर्कबिशप बाल यौन दुर्व्यवहार छिपाने के दोषी

कैनबरा, 22 मई (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने कैथोलिक आर्कबिशप फिलीप विलसन को बाल यौन दुर्व्यवहार मामलों को छिपाने का दोषी पाया है। उन्हें इस मामले में दो साल कैद तक की सजा हो सकती है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एडिलेड के आर्कबिशप (प्रधान पादरी) विलसन दुनिया के सबसे वरिष्ठ कैथोलिक हैं, जिन्हें इस तरह के आरोपों में दोषी ठहराया गया है।

वह न्यू साउथ वेल्स में 1970 में एक पीडफाइल पादरी द्वारा लड़कों से यौन दुर्व्यवहार किए जाने के मामले को दबाने के आरोपी हैं। विलसन को जून में सजा सुनाई जाएगी।

मुकद्मे की सुनवाई के दौरान विल्सन ने दो लड़कों द्वारा यौन दुर्व्यवहार की बात बताए जाने से इनकार किया।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, उन्होंने न्यूकैसल अदालत के समक्ष कहा कि उन्हें पादरी जेम्स फ्लेचर के दुर्व्यवहार के बारे में जानकारी नहीं थी।

फ्लेचर को 2004 में बाल यौन दुर्व्यवहार के नौ मामलों में दोषी करार दिया गया लेकिन 2006 में उनकी जेल में मौत हो गई।

=>
=>
loading...