Jobs & CareerNationalTop News

HBSE 10th Result 2018: 10वीं बोर्ड परीक्षा में 51 फीसदी छात्र हुए पास, जींद के कार्तिक बने टॉपर

हरियाणा बोर्ड के 10वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा हो चुकी है। बोर्ड ने इसे अपने अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर रिजल्ट जारी किया है। इसके अनुसार 10वीं में कुल 51.5 फीसदी बच्चे पास हुए।

गौरतलब है कि इस परीक्षा में इस साल 3,83,499 छात्रों ने हिस्सा लिया था. जबकि ओपन माध्यम से इस साल करीब 1 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी. बोर्ड द्वारा जारी किया गया परिणाम शाम तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार रेगुलर छात्रों का पास पर्सेंटेज 55.15 फीसदी है. जबकि ओपन से परीक्षा देने वाले छात्रों का पास पर्सेंटेज 66.73 फीसदी है. इस बार की परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसी तरह ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने शहर में रहने वाले छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.

HBSE 10th की बोर्ड परीक्षा में जींद के कार्तिक ने पहला स्थान हासिल किया है. कार्तिके ने कुल 498 अंक पाए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर तीन छात्र रहे हैं. इनके नाम हैं सेलीना यादव, सोनाली, हरिओम. इन तीनों ने कुल 495 अंक हासिल किए. जबकि 10वीं बोर्ड परीक्षा में तीसरे स्थान पर भी इस बार संयुक्त रूप से तीन छात्र रहे हैं. इन तीनों के नाम हैं रिया, पारस प्रीति और जिज्ञासा. इन्हें कुल 494 अंक प्राप्त किए हैं.

18 मई को आए थे हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजे
हरियाणा बोर्ड 12th परीक्षा परिणाम 18 मई को घोषित कर दिए गए। परीक्षा में 63.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों के पीछे छोड़ दिया। 72.38 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 57.10 प्रतिशत लड़के। ओवरऑल (तीनों स्ट्रीम) में हिसार के नवीन और हिना ने टॉप किया है। नवीन और हिना दोनों ही साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी हैं। नवीन और हिना दोनों के ही 491 मार्क्स हैं।

=>
=>
loading...