BusinessNational

इन बिजनेस आइडिया से बिना पैसा लगाए शुरू करें काम, होगी बंपर कमाई

पढाई के बाद जब बात जॉब की आती है, तो अधिकतर युवा यही सोचते है कि खुद का बिजनेस शुरू कर लेते है। बिजनेस शुरू करने के पहले सबसे बड़ी अड़चन आती है पैसे की। पैसा किसी भी बिजनेस की बुनियादी जरूरत होता है।आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया बताएंगे जिसमें पैसों की जरूरत बेहद मामूली है या फिर ना के बराबर है। इन बिजनेस आइडिया से आप हजारों लाखों की कमाई कर भी कर सकते हैं। आप इस बिजनेस को फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम शुरु कर सकते हैं।स्टार्टअप इंस्ट्रक्टर – यह सबसे अधिक फायदा देने वाला बिजनेस आइडिया है जिसे बिना किसी निवेश के प्रारंभ किया जा सकता है। यदि आपको कई वर्षों से व्यापार करने का अनुभव है तो आप इसे भी एक बिजनेस आइडिया की तरह उपयोग में ला सकते हैं। इस बिजनेस के लिए पर्याप्त ज्ञान और किसी विशेष फील्ड में कौशल की आवश्यकता होती है जिसकी सहायता से दूसरों की मदद की जा सके।यूट्यूब वीडियो चैनल – आपको यूट्यूब या फेसबुक पर साइन अप करने के लिए किसी कौशल की आवश्यकता नहीं होती। एक बार जब आप अपना वीडियो चैनल बना लेते हैं फिर आप किसी भी विषय पर अपना ब्लॉग लिख सकते हैं। आजकल गेम ब्लॉगिंग बहुत लोकप्रिय है। यदि आप फीफा या क्लैश रोयाल जैसे गेम खेलते हैं तो यह आपके पैसे कमाने का जरिया बन सकता है।कंप्यूटर की जानकारी – आपको कंप्यूटर प्रोग्राम्स के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप लोगों को पेड क्लासेस देकर सी++, जावा, और बेसिक प्रोग्रामिंग सिखा सकते हैं। इसके लिए शाम का वक्त चुने और 1 घंटे से अधिक समय की क्लास ना दें।म्यूजिक – अगर  आप म्यूजिक जानते है,   तो आप शाम के वक्त ऑफिस से आने के बाद 1 घंटे की म्यूजिक क्लास दे सकते हैं। इसमें आप जिस वाद्ययंत्र को बजाने में माहिर हों उसकी क्लास बच्चों को दे सकते हैं।इवेंट मैनेजमेंट – इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी बिजनेस के लिए बहुत ही अधिकारपूर्ण और प्लानिंग स्किल्स की जरूरत होती है। किसी इवेंट मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन करना आपके लिए अच्छा है हालाँकि यह आवश्यक नहीं है। इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस में आपके ग्राहक कंपनियां, इंस्टीट्यूट, कपल्स, धार्मिक संस्थान, राजनीतिक नेता, एनजीओ आदि होते हैं।योग सिखाएं – भारत में इन दिनों बड़े शहरों में योगा क्लासेस का तेजी से प्रचलन शुरु हो चुका है। अगर आप योग और सूर्य नमस्कार के जानकार हैं तो अपने आस-पास के लोगों को 30 मिनट की पेड योगा क्लासेस रोजाना दे सकते हैं। इसमें आप प्रति व्यक्ति से महीने के 300-500 रुपए तक की फीस चार्ज कर सकते हैं।ऑफिस सप्लाइज – ऑफिस सप्लाइज़ एक अन्य फायदे वाला बिजनेस है जिसे आप अपने घर से प्रारंभ कर सकते हैं। स्कूल, इंस्टीट्यूट और ऑफिस इस बिजनेस के मुख्य ग्राहक होते हैं। ऑफिस सप्लाइज बिजनेस के लिए बातचीत के कौशल और इन्वेंटरी मैनेजमेंट के कौशल की जरूरत होती है।रियल एस्टेट – इस डिजिटल युग में भी रियल एस्टेट बिजनेस एक फायदा पहुंचाने वाला बिजनेस है। आप अपनी स्थानीय संपत्ति के साथ इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा आप रियल एस्टेट एडवाइजर बनकर भी कमाई कर सकते हैं।

=>
=>
loading...