Jobs & CareerTop News

10वीं पास के लिए पुलिस में इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां,  62000 सैलरी

छत्तीसगढ़ पुलिस में 10वीं पास के लिए नौकरी का बड़ा मौका है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने 215 कांस्टेबल (टेलीकॉम), ड्राइवर और डीईओ भर्ती के लिए नवीनतम नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 19 मई 2018 से लेकर 14 जून 2018 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कुल पदों की संख्या: 215

पदों का विवरणः 
कांस्टेबल (टेलीकॉम)- 212 पद
कांस्टेबल (एमटी) – 02 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 01 पद

आवेदन करने की अंतिम तिथि: उम्मीदवार 19 मई 2018 से लेकर 14 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा 12वीं/ डिप्लोमा/ स्नातक उम्मीदवारों को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट जाकर ले सकते हैं।

आयु सीमा: पदों पर आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 28 वर्ष के बीच रखी गई है।

चयन प्रक्रियाः अभ्यर्थियों का चयन लिखित और शारीरिक परीक्षा पर आधारित होगा।

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक आवश्यकता-
ऊंचाई- सामान्य / ओबीसी / एससी के लिए 168 सेमी और एसटी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 153 सेमी।
ऊंचाई- सामान्य / ओबीसी / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति महिला उम्मीदवारों के लिए 153 सेमी।
छाती- सूजन के बिना: सामान्य / ओबीसी के लिए 81 सेमी और बिना सूजन: एससी / एसटी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 76 सेमी

आवेदन शुल्क: सामान्य उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये और एससी / एसटी के लिए 100 रुपये का शुल्क दे सकते हैं। शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

सैलरीः 19500-62000 रुपये प्रति माह

ऐसे करें आवेदन: उम्मीदवार 19 मई 2018 से 14 जून 2018 तक वेबसाइट http://www.cgpolice.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।मौका, 62000 सैलरी

 

=>
=>
loading...