NationalOdd & Weird

क्या आपको पता है, ट्रेन की लास्ट बोगी पर दिए गए इस ‘X’ के निशान की वजह

ट्रेन में सफर करना सभी को पसंद होता है। ज़िंदगी में कभी ना कभी आपने भी ट्रेन में सफर किया होगा। आपने ध्यान दिया होगा कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे में एक निशान होता है। कभी आपने सोचा है कि वह निशान क्यों होता है? हो सकता है, अपने यह निशान कभी देखा भी न हो। या फिर कुछ लोगों ने ट्रेन की आखिरी बोगी में इस निशान को तो देखा होगा, लेकिन इसके बारे में कभी भी नहीं सोचा होगा।ट्रेन के आखिरी डिब्बे में एक ‘X’ का निशान होता है। आप सबके दिमाग में यह जरूर आया होगा कि आखिर ट्रेन के डिब्बे के पीछे क्यों यह निशान होता है? इसका क्या मतलब होता है। बता दें कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर जो ‘X’ का निशान होता है वह लाल और सफेद रंग का होता है।  ट्रेन के अंतिम डिब्बे में X का संकेत बना हो तो इसका मतलब होता है कि ट्रेन पूरी तरह से कंप्लीट है। उसका कोई भी डिब्बा ट्रेन से अलग नहीं है। यदि ट्रेन के अंतिम डब्बे के पीछे X ना बना हो इसका मतलब होता है कि ट्रेन के साथ कोई छेड़छाड़ की गई है उसके सभी डिब्बे पूरी तरह से ट्रेन में नहीं लगे हैं।

 

=>
=>
loading...