BusinessEntertainment

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस के पति हैं करोड़पति, जानिए कौन सी जोड़ी है सबसे अमीर

बॉलीवुड की दुनिया में हम लोग अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के बीच अफेयर के बारे में सुनते है। आपको ‘रांझणा’ फिल्‍म में एक डायलॉग याद होगा – ‘अक्‍सर मोहल्‍ले के लौंडों का प्‍यार डॉक्‍टर और इंजीनियर ले जाते हैं…’ लेकिन जब बात सिनेमा की दुनिया के मोहल्‍ले का आती है, तो डॉक्‍टर-इंजीनियर की जगह बिजनेसमैन भारी पड़ते हैं। अधिकतर बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिल बिजनेसमैन पर ही आता है। आज हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताएगें, जिन्होंने बिजनेसमैन से शादी कर ली है।सोनम कपूर-आनंद आहूजा – बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस में हमेशा से बिजनेसमैन घराने को लेकरपुअर देखने को मिलता है। हालिया उदाहरण सोनम कपूर का है, जिन्‍होंने दिल्‍ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की। आनंद की कंपनी हर साल कथ‍ित तौर पर 3000 करोड़ का टर्नओवर करती है।गायत्री जोशी-विकास ओबरॉय – शाहरुख खान की फिल्‍म ‘स्‍वेदस’ से बॉलीवुड डेब्‍यू करने वाली गायत्री जोशी ने विकास ओबरॉय से शादी की। विकास ओबरॉय कंस्‍ट्रक्‍शन के मालिक हैं। उनकी सलाना कमाई बिलियन डॉलर्स में है।टीना अंबानी-अनिल अंबानी – देश के सबसे अमीर खानदार अंबानी के अनिल अंबानी ने टीना मुनिम से शादी की। शादी के बाद वह टीना अंबानी हो गईं। फोर्ब्‍स मैगजीन के मुताबिक, अनिल अंबानी 2.8 बिलियन डॉलर की संपत्त‍ि के मालिक हैं। टीना ‘कर्ज’ और ‘रॉकी’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों की हीरोइन रह चुकी हैं। फिलहाल वो मुंबई स्‍थ‍ित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्‍पताल की चेयरपर्सन हैं।रवीना टंडन-अनिल थडानी – साल 1991 में सलमान खान के अपोजिट ‘पत्‍थर के फूल’ से डेब्‍यू करने वाली रवीना 50 से अधिक फिल्‍मों में काम किया। वह अपने दौर की सबसे पॉपुलर एक्‍ट्रेस रह चुकी हैं। उनके पति अनिल थडानी फिल्‍म डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं। ‘बाहुबली फ्रेंचाइजी’ की फिल्‍मों को अनिल ने ही करण जौहर के साथ मिलकर डिस्‍ट्रीब्‍यूट किया था।सेलिना जेटली-पीटर हाग – सेलिना जेटली का बॉलीवुड करियर हालांकि बहुत ज्‍यादा नहीं चला। लेकिन बोल्‍डनेस के बल पर उन्‍होंने अच्‍छी खासी स्‍टारडम कमा ली। सेलिना ने पीटर हाग से शादी की है, जो दुबई और सिंगापुर में कई होटलों के मालिक हैं।किम शर्मा-अली बदरुद्दीन पुंजानी – ‘मोहब्‍बतें’ फिल्‍म से चर्चा में आई किम शर्मा ने केन्‍या के बिजनेसमैन अली बदरुद्दीन पुंजानी से शादी की। दोनों ने अगस्‍त 2010 में शादी की थी। हालांकि, 2017 में रिपोर्ट्स आईं कि अली ने किम को छोड़ दिया है।शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा – अपनी अदाओं से ‘यूपी-बिहार लूटने’ वाली शिल्पा शेट्टी ने ब्रिटिश-इंडियन बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की। राज ग्रुप डवलपर्स और टीएमटी ग्‍लोबल के मालिक हैं। पति-पत्‍नी की इस जोड़ी ने आईपीएल की टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स में भी निवेश किया। बताया जाता है कि राज कुंद्रा हर साल करीब 100 मिलियन डॉलर का बिजनेस करते हैं।जूही चावला-जय मेहता – अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और सबसे सफल एक्‍ट्रेसेज में शुमार जूही चावला ने जय मेहता से शादी की। उनके पति मेहता ग्रुप के मालिक हैं, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा और भारत में अपना कारोबार करती हैं। साल 2016 में उनकी संपत्त‍ि 2.43 मिलियन डॉलर्स थी।अमृता अरोड़ा-शकील लडक – बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की बहन और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अमृता अरोड़ा ने शकील लडक से शादी की। शकील एक कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी रेडस्‍टोन ग्रुप के मालिक हैं।असिन थोट्टूमकल-राहुल शर्मा – साउथ फिल्‍मों और बॉलीवुड की मशहूर एक्‍ट्रेस असिन ने राहुल शर्मा से शादी की। राहुल माइक्रोमैक्‍स कंपनी के को-फाउंडर हैं। उनकी कंपनी मोबाइल फोन्‍स और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स की दुनिया में बड़ा नाम है। राहुल की कुल संपत्त‍ि 100 मिलियन डॉलर से अधिक की है। वह तीन एकड़ में फैले फार्महाउस के साथ ही बेंटले, मर्सिडीज और बिमर जैसी लग्‍जरी गाड़ियों के लिमिटेड एडिशन के भी मालिक हैं।

 

 

=>
=>
loading...