BusinessNational

10 रु के नए 70 नोट आपको बना सकते हैं लखपति, अगर हो तो यहां बेच दो

एक तरफ जहाँ देश के एटीएम में नकदी नहीं है और लोग पैसे निकालने के लिए भटक रहे हैं वही दूसरी ओर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर नयी करेंसी बेचीं जा रही है। इसके पूर्व सिर्फ पुराने नोट ही ऑनलाइन बेचे जाने की सूचना थी पर अब नए नोट भी डिजटल प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध हो गए हैं। हालांकि नोटों की इस तरह खरीद फरोख्त अवैध है फिर भी इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेचा जा रहा है।अभी तक पुराने नोट ऑनलाइन बिक रहे हैं। लेकिन अब नए नोट भी ऑनलाइन बिकने लगे हैं। ये नोट धड़ल्ले से अपनी कीमत से अधिक दामों में बेचे जा रहे हैं। पूर्ण रूप से अवैध होते हुए भी 1 रुपए, 10 रुपए, 50 रुपए व 200 रुपए के नए नोट ऑनलाइन बिक रहे हैं।ईबेडॉटइन पर 10 रुपए के 100 नोट 1620 रुपए में बेचे जा रहे हैं। 200 रुपए के नए 100 नोट 26,000 रुपए में उपलब्ध हैं। वहीं 1 रुपए के 100 नए नोट के बंडल की ऑनलाइन कीमत 555 रुपए है। इन्हें अपने घर पर मंगाने के लिए 50 से 100 रुपए के बीच शिपिंग चार्ज अलग से देना होगा। मजेदार बात यह है कि नोट की गारंटी के लिए साइट पर यह भी लिखा हुआ है कि ये नोट आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर वाले हैं।एक रुपये के नोट के लिए लिखा है कि ये पूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर वाले हैं। एक रुपए के नए नोट की सबसे अधिक मांग है। इसीलिए ये ऑनलाइन 531 रुपए में बिक रहे हैं। ऑनलाइन ऑर्डर करने पर दो से तीन दिनों में घर पर नए नोट की सप्लाई हो जाएगी।ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. एस. सिसोदिया ने बताया कि रुपए लीगल टेंडर हैं। इसकी बिक्री अधिक कीमत पर नहीं की जा सकती है।

=>
=>
loading...