Jobs & Career

IIT रुड़की में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करे अप्लाई

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  (IIT) रुड़की ने अलग-अलग श्रेणियों में 29 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन एप्‍लाई करने के बाद उसका प्रिंट आउट लेकर सबंधित दस्तावेजों के साथ उन्‍हें संस्थान के पते पर भेजना होगा। ऑनलाइन एप्‍लाई करने की आखिरी तारीख 31 मई और डाक से प्रिंट आउट भेजने की अंतिम तारीख 8 जून है।

ऐसे करे ऑनलाइन एप्‍लाई

 

असिस्टेंट एक्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल)
पद: 01
योग्यता: सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो। या समकक्ष डिग्री के साथ तीन साल का अनुभव।
सैलरी:  पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार।
उम्र: 35 साल।

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर
पद: 03
योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया हो। इसके साथ दो साल का अनुभव हो. एमडी और एमएस की डिग्री वालों को वरीयता दी जाएगी।
सैलरी:  पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार।
उम्र: 35 साल।

सीनियर मेडिकल ऑफिसर (साइक्राटिस्ट)
पद: 01
योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में एमडी और एमएस किया हो। या पीजी डिप्लोमा के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान में  दो साल का अनुभव हो. पीजी डिग्री वालों की वरीयता दी जाएगी।
सैलरी:  पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार।
उम्रः 40 साल।

साइंटिफिक ऑफिसर, ग्रेड-II
पद: 01
योग्यता: फिजिक्स/केमेस्ट्री/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ फिजिक्स/ मैटेरीयल साइंस में बीई/बीटेक/एमएससी. या किसी भी ब्रांच में इंजीनियरिंग के साथ आधुनिक इंस्‍ट्रूमेंट (स्कैनिंग एंड ट्रांसमिशन इलेक्ट्रोन माइक्रोस्कोप, एक्स रे, फोटोइलेक्ट्रोन, स्पेक्ट्रोस्कोपी, न्यूक्लियर मैनेटिक रेजोनेंस, स्पेक्ट्रोस्कोपी आदि) पर काम का अनुभव हो।
सैलरी: 15,600 से 39,100 रुपये के साथ 6,000 रुपये ग्रेड पे।
उम्र: 35 साल

स्पोर्ट्स ऑफिसर
पदः 01
योग्यताः फिजिकल एजुकेशन में पीएचडी के साथ संबंधित क्षेत्र में आठ साल का अनुभव होना चाहिए।
सैलरी: 15,600-39,100 रुपये और ग्रेड पे 8000 रुपये
उम्रः 50 साल।

असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर
पदः 01
योग्यताः फिजिकल एजुकेशन में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
सैलरी: 15,600-39,100 रुपये और ग्रेड पे 6000 रुपये
उम्रः 35 साल।

डिप्टी रजिस्ट्रार
पदः 03
योग्यताः किसी भी विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए। साथ ही बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नौ साल का अनुभव होना चाहिए या असिस्टेंट रजिस्ट्रार के रूप में प्रशासनिक अनुभव होना चाहिए।
सैलरी: पे लेवल 12 के अनुसार।
उम्रः 50 साल।

काउंसलर
पदः 02
योग्यताः साइकोलॉजी में पीएचडी और संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव।
सैलरी: पे लेवल 10 के अनुसार।
उम्रः 35 साल।

असिस्टेंट रजिस्ट्रार
पदः 03
योग्यताः किसी भी विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए. संबंधित क्षेत्र में पांच साल का अनुभव।
सैलरी: पे लेवल 10 के अनुसार।
उम्रः 35 साल।

टेक्निकल ऑफिसर लेवल-I
पदः 08
योग्यताः कंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस/मेकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / सिविल/ बायोटेक्नोलॉजी/  इंस्ट्रूमेंटेशन में एमटेक होना चाहिए. या इनमें से किसी विषय में बीई/बीटेक के साथ संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव. या फिजिक्स / केमिस्ट्री /  कंप्यूटर साइंस में एमएससी के साथ संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव हो।
सैलरी: पे लेवल 10 के अनुसार।
उम्रः 35 साल।

टेक्निकल ऑफिसर लेवल-II
पदः 02
योग्यताः फिजिक्स / केमिस्ट्री /  कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस/मेकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / सिविल/ बायोटेक्नोलॉजी/  इंस्ट्रूमेंटेशन में पीएचडी।
सैलरी: पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार।
उम्रः 40 साल।

टेक्निकल ऑफिसर लेवल-III
पदः 02
योग्यताः फिजिक्स / केमिस्ट्री /  कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस/मेकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / सिविल/ बायोटेक्नोलॉजी/  इंस्ट्रूमेंटेशन में पीएचडी के साथ पांच साल का अनुभव.
सैलरी: पे लेवल 12 के अनुसार।
उम्रः 50 साल।

असिस्टेंट लाइब्रेरियन
पदः 01
योग्यताः लाइब्रेरी साइंस में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और संबंधित विषय में नेट क्वालिफाई होना चाहिए। साल 2009 के रेग्यूलेशन के तहत पीएचडी कर चुके उम्मीदवारों के लिए नेट जरूरी नहीं है।
सैलरी: 15,600-39,100 रुपये और ग्रेड पे 6000 रुपये
उम्रः 35 साल.

=>
=>
loading...